Sakat Chauth 2023: सकट चौथ पर तिलकुटा ही क्यों प्रसाद में चढ़ाते हैं | सकट चौथ पर तिल का महत्व

2023-01-09 44

माघ मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सकट चौथ के रूप में मनाई जाती है. इसे संकष्टी चतुर्थी, वक्रतुण्डी चतुर्थी, माही चौथ और तिल कुटा चौथ भी कहा जाता है. शास्त्रों में सकट चौथ पर मिट्टी से बने गौरी, गणेश, चंद्रमा की पूजा का विधान बताया गया है. साथ ही इस दिन सकट माता की पूजा भी की जाती है. शब्द सकट का अर्थ है संकट, इस दिन गणपति ने देवताओं का संकट दूर किया था. इस बार सकट चौथ 10 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. सकट चौथ के दिन माताएं अपनी संतान के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस दिन प्रसाद में तिल कुटा बनाने का विधान बताया गया है इसलिए इसे तिलकुटा चौथ भी कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सकट चौथ पर तिल से बनी चीजों का सेवन क्यों किया जाता है.

Chaturthi Tithi of Krishna Paksha in Magha month is celebrated as Sakat Chauth. It is also known as Sankashti Chaturthi, Vakratundi Chaturthi, Mahi Chauth and Til Kuta Chauth. In the scriptures, the method of worshiping Gauri, Ganesha, Moon made of clay on Sakat Chauth has been described. This time Sakat Chauth will be celebrated on 10 January 2023. But do you know why things made of sesame are consumed on Sakat Chauth.

Sakat Chauth 2023, Sakat Chauth 2023 date, Sakat Chauth 2023 date and shubh muhurat, Sakat Chauth 2023 puja vidhi,kab hai sakat chauth, sakat chauth par til kuta hi kyu prashad me chadhate hai, sakat chauth par til hi kyu khate hai, kyu sakat chauth par til ka prashad chadhate hain,सकट चौथ 2023, सकट चौथ 2023 तारीख, सकट चौथ 2023 शुभ मुहूर्त, सकट चौथ पर तिल ही क्यों खाते हैं, क्यों सकट चौथ पर तिल का प्रसाद चढ़ाते हैं, सकट पर तिल का प्रसाद कैसे बनाएं

#SakatChauth2023 ##SakatChauthTilkutaprashad

Videos similaires